बाइकर अवतार में नजर आए CM साय: बोले—रफ्तार सड़कों पर नहीं, रेसिंग ट्रैक पर होगी; रायपुर में होगी सुपर क्रॉस चैम्पियनशिप

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पूरा प्रदेश उत्सव के रंग में डूबा हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एक नया रूप सोशल मीडिया पर चर्चा में है। वायरल वीडियो में सीएम साय रेड टी-शर्ट, स्टाइलिश गॉगल और हेलमेट लगाए बाइक राइडिंग करते नजर आ रहे हैं। उनका यह “बाइकर अवतार” युवाओं में खूब पसंद किया जा रहा है।

फोटो-वीडियो में मुख्यमंत्री प्रोफेशनल रेसिंग गियर में हाई-CC बाइक चलाते दिखते हैं। वह युवाओं को संदेश देते हैं—“रफ्तार सड़कों पर नहीं, रेसिंग ट्रैक पर होगी। बाइक चलाते समय हेलमेट जरूरी है।” उनका यह अंदाज़ सेफ राइडिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है।

यह वीडियो दरअसल आने वाले सुपर क्रॉस रेसिंग चैम्पियनशिप से जुड़ा है, जिसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन कर रही है। यह आयोजन 8 और 9 नवंबर को रायपुर के बूढ़ातालाब आउटडोर स्टेडियम में होगा। तीन साल बाद राजधानी फिर से देशभर के प्रोफेशनल बाइकर्स के रोमांचक स्टंट और रेसिंग की मेजबानी करेगी।

आयोजन की थीम “सेफ रेसिंग, सेफ ड्राइविंग” रखी गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को असुरक्षित रेसिंग से दूर रखते हुए उन्हें प्रोफेशनल ट्रैक पर सुरक्षित तरीके से रेसिंग के लिए प्रेरित करना है। आयोजन से पहले सोनपुर (पाटन) में बाइकरों को प्री-इवेंट ट्रेनिंग दी जा रही है।

आयोजकों के मुताबिक, 3 हजार टिकटें ऑनलाइन बिक्री के लिए जारी होंगी, जिनकी कीमत 499 प्रति टिकट है। विजेताओं के लिए 5 लाख तक की प्राइज मनी रखी गई है। अब तक 108 नेशनल लेवल बाइकर्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

बूढ़ातालाब स्टेडियम को मोटर ट्रैक में बदला जा रहा है। दो दिनों तक रायपुर में रफ्तार, रोमांच और जिम्मेदारी का संगम देखने को मिलेगा।

Exit mobile version