महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के  गजनी फ़िल्म वाले बयान पर सीएम का पलटवार, जानिए क्या कहा 

रायपुर। कांग्रेस के घोषणाओं पर बीजेपी के सवाल उठाने पर  सीएम ने कहा कि उनकी गारंटी पर किसी को भरोसा नहीं है। हमारी गारंटी पर सबको भरोसा है, इसलिए वो उस पर सवाल उठा रहे हैं। 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के  गजनी फ़िल्म वाले बयान पर सीएम ने कहा कि उन पर मुझे तरस आता है,पहले वो  मुख्यमंत्री थे,अब उप मुख्यमंत्री हैं। इससे उनकी मानसिक स्थिति धीरे धीरे खराब हो रही है। उन्हें इलाज कराना चाहिए,चाहे तो इलाज के लिए नागपुर में या रांची चले जाएं। वो गजनी फिल्म की बात करते हैं, ठीक से देखें। ऐसे नहीं की सिर्फ मुंबई वाले ही फिल्म देखते हैं,हम छत्तीसगढ़ के लोग भी देखते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे और घोषणा पत्र को लेकर जारी करने वाले मामले को लेकर सीएम ने कहा कि 15 लाख आया क्या,काला धन वापस आया क्या, लेकिन प्रधानमंत्री पत्रकारों  के सामने आते नहीं है। ताकि जवाब न देना पड़े की पुरानी घोषणाओं का क्या हुआ।

Exit mobile version