अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट 2047 कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, कहा – कैसे छत्तीसगढ़ हो विकसित..प्रदेशवासियों से ले रहे सलाह

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सर्किट हाउस में आयोजित अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन डॉक्युमेंट 2047 कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, किसान,युवा, सहित विभिन्न वर्ग के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और अपना सुझाव नीति आयोग को दिया। इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है 2047 तक भारत को विकसित भारत के रूप में खड़ा करना है ।
इसी विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ को भी 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के रूप में खड़ा करना है ।इसलिए अमृतकाल विजन 2047 तैयार कर रहे हैं । जिसे 1 नवंबर यानी की छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन छत्तीसगढ़ वासियों के समक्ष रखेंगे। इस लेकर सभी वर्गों से सलाह ले रहे हैं। सभी वर्गों से सुझाव आया है की कैसे छत्तीसगढ़ विकसित रूप में खड़ा हो पाएगा । CGPSC गड़बड़ी मामले में सीबीआई जांच शुरू होने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था । भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां के युवाओं के साथ पीएससी में जो घोटाले हुए हैं इसकी सीबीआई जांच होगी। दोषियों के ऊपर कार्यवाही होगी। सीबीआई अपनी जांच शुरू कर चुकी है,बहुत शीघ्र दोषियों के ऊपर कार्रवाई होगी ।

Exit mobile version