बाल-बाल बचे सीएम, बीच उफान में डगमगाई नाव, 

जालंधर

 मुख्यमंत्री की नाव प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करने के दौरान झुक गई. उनके साथ राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल भी थे. ज्यादा लोग सवार होने के कारण नाव जब पानी के बहाव के बीच पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई. नाव पानी में इधर-उधर डोलने लगी. संत सीचेवाल ने एकदम से नाव को दोबारा फिर से नियंत्रण में कर लिया. इसी दौरान बाहर एकदम हो-हल्ला मच गया.

बताया जा रहा है कि मोटर बोट में जरूरत से ज्यादा लोग सवार हो गए थे. जिस वजह से पानी में कुछ दूर चलते ही बोट ने काला धुंआ छोड़ना शुरू कर दिया था. तभी मोटर मोटर बोट हिचकोले खाने लग गई. गनीमत यह रही कि पलटने से बच गए. ये सब दूर से देख रहे प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. बड़ी मुश्किल से मोटर बोट का ड्राइवर उसे दूसरी तरफ ले जाने में सफल रहा. जब जाकर मौके पर मौजूद नेताओं और अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

Exit mobile version