रायपुर। लगातार तीसरी बार हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है और इसके लिए समस्त देश के मतदाताओं को, मतदाता भाई बहनों के आभारी है। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं के आभारी हैं और छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा के चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिली है। 11 में से 10 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीती है और हमारा जो यहां के चुनाव प्रबंधन समिति थी इसके अध्यक्ष शिव रतन शर्मा जी थे और भारी नौतपा धूप के बाद भी हमारे प्रबंध समिति के लोग भी बहुत मेहनत किए पसीना बहाए और ऐतिहासिक विजय दिलाई। उनको धन्यवाद देने का यह बैठक था और हमारी जो 10 नवनिर्वाचित सांसद हैं उनका रायपुर और प्रदेश कार्यालय आना हुआ था उनको भी पार्टी की तरफ से हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मान किया
केंद्रीय मंत्रिमंडल में कितने नेता शामिल होंगे
यह तो प्रधानमंत्री के अधिकार की बात है अब मंत्रिमंडल में किसको लेना है और किसको नहीं लेना है यह उनके अधिकार का बात है।