कोलकाता कांड के खिलाफ CM ममता का प्रदर्शन, आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल को CBI दफ्तर ले गई टीम

कोलकाता।  आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. बुधवार रात अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ हुई थी,  इस मामले में अब तक 25 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (IMA) ने 17 अगस्त से अगले 24 घंटे तक देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. 

सीएम ममता बनर्जी ने शुरू की पद यात्रा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है. ममता मौलाली से डोरीना क्रॉसिंग की ओर पद यात्रा कर रही हैं. सीएम आरजी कर के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर 3 किलोमीटर की पदयात्रा कर रही हैं. 

हॉस्पिटल में तोड़फोड़ मामले में अब तक 25 आऱोपी गिरफ्तार 

अब तक हमने बुधवार आधी रात को आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के संबंध में 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद हमने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपियों की तस्वीरें शेयर की थीं, इस पोस्ट पर नेटिजंस ने चार और संदिग्धों की पहचान की है. शेष संदिग्धों की तलाश जारी है. 

Exit mobile version