ईडी की ओर से सीएम से पूछताछ की जा रही है। वहीं हेमंत सोरेन की ओर से ईडी अफसरों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराई गई है। उनकी तरफ से एसटी-एससी थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
रांची में सुरक्षा बढ़ाई गई, निषेधाज्ञा लागू
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ से पहले रांची के प्रमुख इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए ईडी के अधिकारी दोपहर एक बजे के आसपास मुख्यमंत्री आवास पर जाने वाले हैं।मुख्यमंत्री कहां हैं, इस बारे में गहन राजनीतिक नाटक पर संशय खत्म करते हुए सोरेन मंगलवार को यहां अपने आधिकारिक आवास पहुंचे और अपने गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की।एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और डोरंडा स्थित ईडी कार्यालय सहित प्रमुख स्थानों पर 100 मीटर के दायरे में सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेंगे।
