रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना हो चुके हैं. मुख्यमंत्री आज कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गितपहर, दुर्गकोंदल और भानबेड़ा में आम जनता से मुलाकात करने के बाद भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री भानुप्रतापपुर में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर हेलीपैड पर मीडिया कर्मियों से भेंट मुलाकात अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि लोगों का विकास के प्रति रुझान बढ़ा है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और बैंकों की मांग लोगों द्वारा की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि कांकेर जिले के 3 विधानसभा का दौरा होगा.एक दिन में चार- चार कार्यक्रम है. बस्तर के 9 विधानसभा का दौरा हो चुका हैं. तीन बचे हैं. उसके बाद जशपुर और कोरिया का दौरा होगा. शासकीय योजनाओं के बारे में हम जानकारी ले रहे हैं. हमारी योजनाएं जमीनी स्तर पर पहुंची है. योजनाओं का लोगों को लाभ हो रहा है.लोग और क्या चाह रहे हैं हम जानने की कोशिश कर रहे हैं लोगों की काफी डिमांड आ रही है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने की आवश्यकता नहीं है इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि धारा 370 का ढिंढोरा का पीट रहे थे 370 हट गया.जम्मू कश्मीर को तीन टुकड़े में बांट डाले.आज कश्मीरी पंडित और हिंदू मारे जा रहे हैं. इसके लिए जिम्मेदार कौन है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. कल जम्मू में हिंदू कर्मचारियों ने रैली निकाली. वहां जाना नहीं चाहते. इसके बारे में भारत सरकार को बोलना चाहिए. लोगों को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रहे.हिंदू मारे जा रहे हैं भाजपा मौन क्यों है?
राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा और राजस्थान में बनी परिस्थितियों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि
भाजपा का काम है, जहां बहुमत नहीं होना वहां खरीद-फरोख्त करना. धन बल, छल बल के साथ चुनाव जीतने की कोशिश करना है. भाजपा यही करती रही है.
हरियाणा से कांग्रेस विधायकों के रायपुर पहुँचने पर बोले
रायपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा है, सब ठीक है.