मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को नवा रायपुर के इंद्रावती भवन परिसर में पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा, एटीएम और डिपॉजिट मशीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने नवा रायपुर और आसपास के नागरिकों तथा इंद्रावती भवन के कर्मचारियों को नई सुविधा के लिए शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। पहले योजनाओं की राशि लोगों तक नकद रूप में पहुँचती थी, जिससे गड़बड़ी और लीकेज की समस्या रहती थी। लेकिन अब बैंकिंग सेवाओं के विस्तार और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) व्यवस्था से राशि सीधे खातों में पहुँच रही है। इससे पारदर्शिता बढ़ी है और आम लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में भी बैंक शाखाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। यह सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधा पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति स्थापना के साथ-साथ बस्तर अंचल में आर्थिक गतिविधियों को गति देने में बैंकिंग सेवाएँ अहम भूमिका निभा रही हैं।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सुशासन की दिशा में लगातार काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बैंकिंग सेक्टर में अपार संभावनाएँ हैं और विकसित भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। साथ ही बैंकों से सक्रिय और प्रभावी भूमिका निभाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव मुकेश बंसल, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक अशोक चंद्र और कई अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।