रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर के सेक्टर-05 में एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की नई निर्माण इकाई का भव्य शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर फैक्ट्री परिसर का दौरा कर दवा निर्माण प्रक्रिया को देखा और आधुनिक तकनीकों की सराहना की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कोविड काल में दवाइयों की कमी से मिली सीख के बाद इस यूनिट की कल्पना की गई थी, जो अब साकार हो चुकी है। उन्होंने इसे प्रदेश के औद्योगिक विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया। सीएम साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। बीते कुछ महीनों में राज्य को 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और कई परियोजनाएं शुरू भी हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फार्मा यूनिट पूरी तरह ऑटोमेटेड है, जिसमें टैबलेट, सिरप और क्रीम जैसे उत्पाद बनेंगे। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि “विकसित छत्तीसगढ़ 2047” विजन के तहत प्रदेश की जीएसडीपी को 75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और इसे फार्मा सेक्टर में छत्तीसगढ़ की मजबूत शुरुआत बताया। उन्होंने नवा रायपुर को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की बात कही। इस अवसर पर कई मंत्री, विधायक और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स टीम को इस नई पहल के लिए शुभकामनाएं दीं।