सीएम साय ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, अफ़सरों को जारी किया निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि लोगों को अपने घर के पास ही अच्छा इलाज मिलना चाहिए और इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार जरूरी है। वे आज अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि एनीमिया, गर्भवती महिलाओं की देखभाल और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों पर खास ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इलाज में कोई कमी न रहे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अब तक की उपलब्धियों और आगे की योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया ने बताया कि राज्य में टीबी और मलेरिया के इलाज में अच्छी प्रगति हुई है। टीबी के इलाज में सफलता दर 90 प्रतिशत है और मार्च 2025 तक 94 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो चुका है। इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version