रायपुर। जिले में शुक्रवार दोपहर से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जिसके बाद सीएम ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। जिसमें आला अधिकारियों से नक्सल एनकाउंटर पर चर्चा होगी। यह बैठक सीएम हाउस में होंगी। इसे लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों से कड़ा मुकाबला कर रहे हैं।
नक्सली मुठभेड़ के बाद सीएम ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, नक्सल एनकाउंटर पर करेंगे चर्चा
