CM भूपेश बघेल ने रतनपुर के मां महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की

रायपुर (CM) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नवरात्रि पर्व की अष्टमी को बिलासपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रतनपुर पहुंचे। उन्होंने वहां मां महामाया मंदिर में देवी माता की पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। (CM) उन्होंने नागरिकों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दी।

CM बघेल के संघ की तुलना नक्सलियों से करने पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार, बोले- मुख्यमंत्री नहीं उनकी विचारधारा बोल रही, खुद विचारधारा से भटक चुकी है कांग्रेस

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक रश्मि सिंह, जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, आशीष सिंह ठाकुर, संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, (CM) एसपी दीपक कुमार झा सहित  क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version