रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बातचीत की. मुख्यमंत्री यूक्रेन में फँसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सकुशल वापसी हेतु हरसंभव प्रयास किए जाने का आग्रह किया।
दरअसल छात्रों ने वीडियो भेजकर छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की अपील की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुरक्षा और घर वापसी के लिए मदद की अपील की थी। छत्तीसगढ़ के 100 से 150 स्टूडेंट्स के अलग-अलग शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें सरकार से मदद की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। छात्र काफी डरे हुए हैं और अपने घर जाना चाहते हैं।