छत्तीसगढ़ में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं देने की जताई प्रतिबद्धता
मुंबई। शाल्वी हॉस्पिटल्स के निदेशक श्री शनाए विक्रम शाह ने मुंबई में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और नवा रायपुर में एक अत्याधुनिक मल्टिस्पेशियलिटी अस्पताल खोलने की इच्छा जताई।
कारोबारी शाह ने बताया कि शाल्वी हॉस्पिटल्स की शुरुआत 6 बिस्तरों वाले अस्पताल से हुई थी और अब यह देश के 8 राज्यों के 13 शहरों में 16 अस्पतालों का नेटवर्क बन चुका है। उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में भी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे विकास और निवेश अवसरों की जानकारी दी और शाल्वी ग्रुप की इस पहल का स्वागत किया।