दिल्ली ब्लास्ट में हरियाणा नंबर की कार का सुराग: गुरुग्राम में सोता मिला मालिक, बोला– डेढ़ साल पहले बेच चुका हूं; पुलिस हिरासत में

दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार रात हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत के बाद राजधानी समेत आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी है। जिस i-20 कार (HR 26-CE 7674) में धमाका हुआ, वह हरियाणा के गुरुग्राम RTO में मोहम्मद सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी।

पुलिस जब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में दिए पते पर पहुंची, तो वहां मकान मालिक दिनेश ने बताया कि सलमान करीब 5 साल पहले यहां से चला गया था। इसके बाद पुलिस ने दिनेश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उसके साथ सोहना की ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी पहुंची, जहां सलमान अपने परिवार के साथ रहता है। पुलिस ने जब घर पर छापा मारा, तो सलमान सोता मिला। पूछताछ में उसने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने यह कार ओखला के देवेंद्र नामक व्यक्ति को बेच दी थी।

सलमान ने पुलिस को वाहन खरीद-फरोख्त से जुड़े कागजात दिखाए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने कार नदीम नाम के व्यक्ति से खरीदी थी, जो आगे कई हाथों से गुजरती रही। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि धमाके के वक्त यह कार किसके कब्जे में थी।

दिनेश की मां वीरमती ने बताया कि सलमान 2016 से 2021 तक उनके यहां किराए पर रहता था, फिर लॉकडाउन के दौरान चला गया। उन्होंने कहा, “उसके माथे पर नहीं लिखा था कि वह क्या है, अब उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं।”

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलमान फिलहाल एक ग्लास कंपनी में काम करता है और अपनी पत्नी व तीन बेटियों के साथ रहता है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है, जबकि फॉरेंसिक टीम धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक की प्रकृति की जांच कर रही है।

Exit mobile version