नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम समीर तिर्की ने मजदूरों से किया अभद्र व्यवहार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम समीर तिर्की के द्वारा मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. 

दरसअल लखनपुर के मेण्ड्राकला एफसीआई गोदाम में चावल उतारने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान मौके पर पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम समीर तिर्की के द्वारा मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार के साथ गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वही बताया जा रहा है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी के द्वारा इस तरीके का व्यवहार आए दिन देखने को मिलता है. वहीं अब देखना होगा कि जिला प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।

Exit mobile version