Sukma में 231 वीं वाहिनी के तत्वाधान में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन, दवाईयों का वितरण

सुकमा। जिले के ग्राम कोंडासांवली इंदोपारा एवं लेखापारा के ग्रामीणो को 231वीं वाहिनी के द्वारा शनिवार को  नये वर्ष पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर उनके बीच मच्छरदानी , रेडियों , एमर्जेन्सी लाईट का वितरण किया गया। इसके साथ – साथ स्थानीय चिकित्सक एवं 231 वीं वाहिनी के चिकित्सक के सहयोग से स्थानीय लोगों के बीच कोविड को ध्यान में रखते हुए दवाईयों का वितरण किया गया । इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह(कमाण्डेन्ट), मुनीश कुमार(द्वितीय कमान अधिकारी), विनय कुमार सिंह (सहायक कमाण्डेन्ट), अर्जुन लाल (सहायक कमाण्डेन्ट), वरनीदरन (चिकित्सा अधिकारी) 231 वीं वाहिनी एवं थाना प्रभारी थाना – अरनपुर, सरपंच कोंडासॉवली ,अन्य अधिकारी , जवान तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थें ।

Dhamtari: शादी के सप्ताह भर पहले युवक ने की आत्महत्या, इधर घर के लोग जुटे थे तैयारियों में, कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

इस अवसर पर कमाण्डेन्ट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया कि हम ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके विकास में सहयोग करना चाहते हैं , हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी आपकी दैनिक आवश्यक्ताओं को ध्यान मे रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और भविश्य में किसी भी प्रकार की समस्या में हम आपके साथ रहेगें ।

Exit mobile version