जय साहू@बलौदाबाजार। पकड़े जाने की डर से चोर टॉवर पर चढ़ गया। लोगों की समझाइश पर भी टॉवर से नही उतरने से पुलिस को सूचना दी गई। कृष्णा विहार कॉलोनी बलौदाबाजार का मामला है। मौके में पुलिस के पहुँचने के बाद काफी मशक्कत से युवक को नीचे उतारा गया। युवक शक्ति पारा बलौदाबाजार का रहने वाला है। चोर का नाम राजेश यादव है। चोर के खिलाफ किसी प्रकार एफआईआर दर्ज नहीं होने के चलते समझाइश के बाद परिजनों को सौंपा गया ।
चोर का हाईवोल्टेज ड्रामा, पकड़े जाने की डर से टावर पर चढ़ा…वीडियो
