छत्तीसगढ़राजनीति

राहुल गांधी को ‘राहु-काल’ कहे जाने पर सीएम का बयान, बोले – जो सवाल पूछता है, उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है

रायपुर। दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई। वर्तमान स्थिति में जो देशव्यापी आंदोलन चल रहा है। उसको लेकर चर्चा की गई है।  राहुल गांधी को ‘राहु-काल’ कहे जाने पर सीएम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अमृत काल चल रहा है। लोकतंत्र के 75 साल की स्थापना और लोकतंत्र ही खतरे में हैं।  आज तमाम एजेंसियों को डराया धमकाया जा रहा है और विरोधियों को कुचलने के लिए उपयोग किया जा रहा है, जो भी हटाने के बारे में कुछ सवाल पूछता है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है। घर से भी निकाला जाता है, रानी के बारे में कोई सवाल नहीं पूछेगा।

आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने राज्यपाल से मुलाकात किया था। फिर से उन्हें मिलकर आग्रह करेंगे।  सर्वे के लिए पोर्टल भी जारी करवा दिया गया है, जो इसमें पात्र होंगे उसी को दिया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button