ढाका। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि अब कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने दावा किया है कि चिन्मय दास के सचिव लापता हैं, वहीं दो भक्त उनको प्रसाद देने के लिए जा रहे थें, जिन्हें बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि एक बुरी खबर आई है. चिन्मय दास के लिए प्रसाद लेकर गए दो भक्तों को मंदिर लौटते समय गिरफ्तार कर लिया गया और चिन्मय दास के सचिव भी लापता हैं.
इस्कॉन से जुड़े 17 लोगों के बैंक खातें फ्रीज
बांग्लादेश के वित्तीय अधिकारियों ने इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास और संस्था से जुड़े 17 अन्य लोगों के बैंक खातों से लेन-देन पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार्रवाई बांग्लादेश वित्तीय खुफिया इकाई (बीएफआईयू) ने की है.
चिन्मय कृष्ण दास को इस सप्ताह राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन पर और 18 अन्य लोगों पर 30 अक्टूबर को चटगांव के कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि न्यू मार्केट इलाके में हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का चिन्मय दास को प्रसाद देने जा रहे दो हिंदू गिरफ्तार, सचिव भी लापताअपमान किया गया.