सरकारी वेबसाइट्स को सट्टेबाजी का अड्डा बना रहे चीनी हैकर्स, करोड़ों की कमाई भेजी जा रही पाकिस्तान

दिल्ली। चीनी हैकर्स ने भारत की सरकारी वेबसाइट्स को सट्टेबाजी के प्लेटफॉर्म में बदल दिया है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC), इंडिया पोस्ट और राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) जैसी प्रतिष्ठित साइट्स के जरिए आईपीएल और ऑनलाइन गेमिंग सट्टे के लिंक भेजे जा रहे हैं। चूंकि ये वेबसाइट्स लोगों में भरोसेमंद मानी जाती हैं, हैकर्स इसी भरोसे का फायदा उठा रहे हैं।

ये लिंक आम तौर पर साइट पर सीधे नहीं दिखते, लेकिन सोशल मीडिया या मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक करने पर यूजर सीधे सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाता है। वहां गेम डाउनलोड करवाए जाते हैं और फिर यूजर को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा जाता है।

शुरुआत में फ्री बोनस देकर आकर्षित किया जाता है, फिर 10,000 की न्यूनतम राशि जमा कराई जाती है। इसमें यूजर 1 लाख तक की बेटिंग कर सकता है। ये नेटवर्क चीन से संचालित हो रहा है और सट्टे की रकम क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन और पाकिस्तान भेजी जा रही है। CERT जैसी साइबर सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट जारी कर रही हैं, लेकिन लिंक हटाने के बाद कुछ समय में फिर से वेबसाइट हैक हो जाती हैं।

मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र सरकार की वेबसाइट्स पर सट्टेबाजी से जुड़ी 500 से ज्यादा लिंक मौजूद हैं। इसके साथ ही सरकारी डेटा चोरी कर ओपन सोर्स पर डाला जा रहा है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पर साइबर अटैक बढ़े हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने बताया कि 15 लाख हमलों में से केवल 150 ही सफल हो सके। भारत अब इन हमलों के खिलाफ तकनीकी स्तर पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

Exit mobile version