जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। न्यायालय में पेशी में आये तीन युवकों पर मिर्च पाउडर डालकर हमला करने वाले 5 आरोपियों में से 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहनपुर के जंगल मे अपनी कार छोड़कर आरोपी भाग गए थे।
सायबर सेल कोरबा व मुखबिर की सूचना पर कार लेने आये आरोपियों को पुलिस ने धड़ दबोचा गया है। घटना में प्रयुक्त सफेद कलर की टोयोटा कार, हॉकी, डंडा व लोहे के रॉड को पुलिस ने जप्त किया। कोरबा का जिला बदर व कुख्यात अपराधी चीना पांडेय व उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया है।