सर्द हवाओं से ठिठुरन: मैनपाट में पारा 4°C, 7 शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में मौसम बेहद ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के दो से तीन पॉकेट में अगले दो दिनों तक कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। 7 शहरों में तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया है। मैनपाट में रात का पारा 4°C तक गिर गया, जहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गईं।

सिरगुजा संभाग के अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5°C, पेंड्रा में 8.6°C और जगदलपुर में 9.1°C रिकॉर्ड किया गया। दुर्ग में 9°C और राजनांदगांव में 9.5°C तापमान दर्ज हुआ। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 29.4°C जगदलपुर में और सबसे कम 5°C अंबिकापुर में मापा गया।

मैनपाट में ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गईं, जबकि पेंड्रा में लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। सरगुजा संभाग में दो दिन पहले अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर घना कोहरा देखा गया। GPM जिले में मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास धर्मपानी की पहाड़ी का दृश्य भी ठंड का अहसास दिला रहा है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद और कोरबा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, अलाव और अन्य सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट जारी रहेगी और अगले 48 घंटे में सर्दी और तेज होगी। किसान, वाहन चालक और आम जनता विशेष सतर्क रहें।

Exit mobile version