धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से सफाई करवाने का मामला सामने आया है। कुरूद विकासखंड के ग्राम सरबदा स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्र-छात्राएं झाड़ू लगाते और क्लासरूम की सफाई करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 3 जुलाई को सुबह करीब साढ़े 9 बजे का बताया जा रहा है।
स्थानीय निवासी पुष्पलता साहू ने जब स्कूल का दौरा किया तो उन्होंने बच्चों को झाड़ू लगाते देखा। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपी और कार्रवाई की मांग की। पुष्पलता साहू ने आरोप लगाया है कि स्कूल में वर्षों से सफाईकर्मी काम नहीं कर रहे हैं और शिक्षकों व स्वीपर की मिलीभगत से बच्चों से साफ-सफाई करवाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों की ड्यूटी पाली बनाकर लगाई जाती है, लेकिन पेरेंट्स मीटिंग में इस मुद्दे को कभी नहीं उठाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में शिक्षक या सफाईकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूलों में बच्चों का काम सिर्फ पढ़ाई करना है, न कि सफाई करना। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है और सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।