दिल्ली। देश में OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट को लेकर सरकार ने सख्ती दिखाई है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कार्रवाई नहीं हो रही। मीडिया रिपोट्र्स में सामने आया कि X अब पोर्न कंटेंट का सबसे बड़ा स्रोत बन गया है, जहां 13 साल के बच्चे भी आसानी से एडल्ट वीडियो देख पा रहे हैं। X पर अकाउंट बनाने के लिए उम्र का कोई वैरिफिकेशन नहीं होता, जिससे नाबालिग भी खुलकर ऐसे कंटेंट देख सकते हैं।
साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि इंटरमीडियरी नियमों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को उम्र सत्यापन के लिए एआई टूल्स अपनाने चाहिए। X पर फर्जी अकाउंट बनाकर पोर्न क्लिप्स डाली जाती हैं, जो यूजर्स को पेड वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट करती हैं। वहां वायरस के ज़रिए मोबाइल से निजी फोटो-वीडियो चुराकर ब्लैकमेलिंग होती है, जिससे आत्महत्या तक के मामले सामने आए हैं।
रिसर्चर बताते हैं कि X पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की भी अनदेखी हो रही है। यहां सहमति के बिना बनाए गए, यहां तक कि कुंभ जैसे आयोजनों में महिलाओं के स्नान के वीडियो तक शेयर हो रहे हैं। भास्कर द्वारा पूछे सवालों का X ने अब तक जवाब नहीं दिया।
सरकार ने 5 जुलाई को अश्लील कंटेंट वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को बैन किया, जिनमें Ullu और ALTT जैसे नामी एप्स शामिल हैं। ये बैन IT एक्ट, BNS और महिलाओं के अपमान से जुड़े कानूनों के तहत लगाए गए। लॉकडाउन के समय इन प्लेटफॉर्म्स की व्यूअरशिप तेजी से बढ़ी थी।