मुख्यमंत्री के कड़े तेवर: लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के दौरान आयोजित समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो अहम फैसले लिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब शिथिलता और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मुंगेली जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनियारी और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी हैं, जो विभागीय लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।

इसी तरह गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को उनके पद से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का बेहद खराब प्रदर्शन वहां की शिक्षा व्यवस्था की गंभीर स्थिति को दर्शाता है, जिसे किसी भी स्थिति में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

मुख्यमंत्री श्री साय के इस सख्त रुख से यह संदेश स्पष्ट है कि अब कार्य में लापरवाही और जवाबदेही से बचने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “काम नहीं तो पद नहीं” की नीति पर अमल करते हुए उन्होंने यह संकेत दिया है कि प्रदेश में पारदर्शी और जिम्मेदार प्रशासन ही आगे बढ़ेगा।

Exit mobile version