दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “सुशासन तिहार” के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अछोटी का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण किया और अटल आवास योजना के तहत निर्मित मकानों का लोकार्पण भी किया।
हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री, किया महतारी सदन का निरीक्षण
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से अचानक ग्राम अछोटी पहुंचे, जहां उन्होंने डायट कॉलेज परिसर में 29 लाख 20 हजार रुपये की लागत से निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया और निर्माण की मजबूती और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्वयं अपने हाथों से भवन के कॉलम की तराई भी की। उन्होंने कहा कि यह भवन ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और समुदाय संवाद के लिए एक सशक्त मंच बनेगा।
मुरमुंदा में अटल आवास योजना के तहत 226 मकानों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री इसके बाद ग्राम मुरमुंदा पहुंचे, जहां उन्होंने अटल आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 226 आवासों का लोकार्पण किया। उन्होंने अटल आवास क्रमांक 226 के हितग्राही तुषार को स्वयं अपने हाथों से मकान की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर उन्होंने अन्य हितग्राहियों को भी मकान की चाबियाँ दीं और उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरता देख प्रसन्नता व्यक्त की।
जनभागीदारी और प्रशासनिक जवाबदेही का संदेश
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य प्रदेश की योजनाओं और सेवाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना, जनभागीदारी को बढ़ावा देना, और प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में समाधान शिविर, निरीक्षण दौरे, विकास कार्यों की समीक्षा, और योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के गांव-गांव में किए जा रहे आकस्मिक दौरे, समाधान शिविरों में उनकी सीधी भागीदारी, और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान से जनता और सरकार के बीच का विश्वास और सहभागिता और अधिक मजबूत हुआ है।