बलरामपुर-रामानुजगंज। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को अचानक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हरगवां गांव के ढोढ़रीखाला पारा पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर संवाद किया। उनके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के अचानक आगमन पर गांव की महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री के माथे पर टीका लगाया और सरई फूल की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। ग्रामीणों में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साह का माहौल था।
जनकल्याण योजनाओं पर फीडबैक
चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से पूछा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन और अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी।
पीएम जनमन आवास का निरीक्षण
मुख्यमंत्री साय ने पीएम जनमन आवास योजना के तहत बने हितग्राही लहंगू और जिरकू के घरों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुविधाओं का जायजा लिया और संतोष जताया। ग्रामीणों ने भी योजना के तहत आवास मिलने पर प्रसन्नता जताई।