मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया मुंगेली में जिला परिवहन कार्यालय का लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम बछेरा में 1 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब स्थानीय नागरिकों को वाहन पंजीयन, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य परिवहन सेवाओं के लिए जिला मुख्यालय तक भटकना नहीं पड़ेगा। नया कार्यालय जनसुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप पांच नागरिकों को लर्निंग लाइसेंस भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि आम जनता को समयबद्ध, पारदर्शी और सुलभ सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलें। यह नया कार्यालय भवन इसी लक्ष्य की पूर्ति करेगा।

छह एकड़ भूमि में बना परिसर

छह एकड़ भूमि में निर्मित इस परिसर में एक एकड़ क्षेत्र में आधुनिक कार्यालय भवन तथा पाँच एकड़ क्षेत्र ड्राइविंग टेस्ट और फिटनेस सेंटर के लिए आरक्षित है। भवन में 18 कक्ष, 6 हॉल, अटैच लेट-बाथ और सामान्य शौचालय जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे कार्य दक्षता भी बढ़ेगी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 से अब तक जिले में 11,721 ड्राइविंग लाइसेंस और 49,000 से अधिक वाहन पंजीयन हो चुके हैं, जो परिवहन सेवाओं की बड़ी मांग को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नागरिक सुविधाओं के साथ प्रशासनिक संरचना को भी मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version