मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मेधावी छात्रों का किया सम्मान, सीपत-नवाडीह चौक का होगा नामकरण शहीद विनोद सिंह कौशिक के नाम पर

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में आयोजित शहीद विनोद सिंह कौशिक मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में 3 हजार से अधिक मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि सीपत-नवाडीह चौक का नामकरण शहीद विनोद सिंह कौशिक के नाम पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान केवल अच्छे अंक लाने वाले छात्रों का नहीं, बल्कि देश के भविष्य निर्माताओं का है। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य तय करने, मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। श्री साय ने बताया कि वर्ष 2018 में नारायणपुर में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए वीर सपूत विनोद सिंह कौशिक की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए यह समारोह पिछले तीन वर्षों से आयोजित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। नक्सल ऑपरेशनों में लगातार सफलता मिल रही है और कई इनामी नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ‘डिप्रेशन’ और ‘निराशा’ जैसे शब्द अपनी जिंदगी से निकाल दें, क्योंकि सफलता के लिए सकारात्मक सोच और उत्साह जरूरी है। कार्यक्रम में विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, महापौर पूजा विधानी, राजेश पांडे, भूपेंद्र सवन्नी सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Exit mobile version