रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। बैठक से पूर्व मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास के रोडमैप और प्राथमिकताओं को लेकर अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वह नीति आयोग के समक्ष छत्तीसगढ़ की भावी योजनाओं, औद्योगिक विकास, निवेश प्रोत्साहन और समावेशी विकास की रणनीतियों को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत” के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार “विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है।
साय ने विशेष रूप से नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा और विकास दोनों पर समान रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता और योजनाबद्ध कार्यप्रणाली के चलते राज्य में नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बैठक में वह राज्य की नई औद्योगिक नीति और निवेश को आकर्षित करने की रणनीतियों को साझा करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ आने वाले वर्षों में औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। मुख्यमंत्री साय की यह भागीदारी छत्तीसगढ़ के सतत और समावेशी विकास की दिशा में केंद्र के साथ बेहतर समन्वय की एक मजबूत पहल मानी जा रही है।