मुख्यमंत्री साय का संकल्प: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में अधोसंरचना विकास को नई रफ्तार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम पिपरिया में 611.21 करोड़ रुपये की लागत से 71 विकास कार्यों की सौगात दी।

इनमें 470.98 करोड़ रुपये के 18 कार्यों का भूमिपूजन और 140.23 करोड़ रुपये के 53 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने जिले के गठन के बाद बुनियादी ढांचे पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन उनकी सरकार इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करेगी।

मुख्यमंत्री ने पैलीमेटा को पर्यटन क्षेत्र बनाने, छुुईखदान में 50 लाख रुपये से पानी की टंकी, पान की खेती को बढ़ावा देने ‘पान कैफे’ की स्थापना, खैरागढ़ में 500 सीटर ऑडिटोरियम और मुढ़ीपार में महाविद्यालय निर्माण की घोषणा की। ये कार्य अगले बजट में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 18 लाख आवास स्वीकृत हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार भी बढ़ रहा है। ‘महतारी वंदन योजना’ से 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता मिल रही है।

तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए दरें बढ़ाई गई हैं, भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है और ‘श्रीरामलला दर्शन योजना’ से अब तक 22 हजार लोग अयोध्या जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग से यह जिला जल्द ही प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल होगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी मुख्यमंत्री की किसान हितैषी नीतियों की सराहना की।

Exit mobile version