मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को मुंगेली जिले के प्रसिद्ध खैरासेतगंगा धाम पहुंचे। वे यहां बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए। मुख्यमंत्री के आगमन पर श्रद्धालुओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र श्रद्धा और भक्ति के माहौल में सराबोर नजर आया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खैरासेतगंगा धाम स्थित बाबा गुरु घासीदास मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में श्वेत ध्वज का ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व शांति की कामना की। सीएम ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश मानवता, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, जिसे अपनाकर समाज को नई दिशा दी जा सकती है।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने 11वीं सदी में स्थापित प्रसिद्ध श्रीराम जानकी मंदिर के दर्शन किए। मंदिर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता की जानकारी लेते हुए उन्होंने यहां भी पूजा कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें जयंती की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, अहिवारा विधायक डोमनलाल साहू तथा पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी जनप्रतिनिधियों ने बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों को समाज तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, संत समाज और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
