मुख्यमंत्री साय ने हाउसिंग बोर्ड की 2060 करोड़ की आवासीय परियोजनाओं का किया शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर के शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेले में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की 2060 करोड़ रुपये लागत वाली 55 आवासीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य के 26 जिलों में 12 हजार से अधिक किफायती और गुणवत्तापूर्ण मकान तैयार होंगे। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड के एआई चैटबॉट और पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया, जिससे नागरिक आसानी से परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायकगण, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड किफायती मकान उपलब्ध कराने में नवाचार के साथ आगे बढ़ रहा है और राज्य सरकार ने बोर्ड के 790 करोड़ रुपये के कर्ज को अदा कर इसे कर्ज मुक्त कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य में 26 लाख आवासों की मंजूरी का जिक्र करते हुए बताया कि विशेष पिछड़ी जनजातियों और बस्तर के नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए भी हजारों आवास मंजूर किए गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हाउसिंग बोर्ड की टीम की सराहना की और कहा कि मेले में भारी भीड़ इस योजना की सफलता का प्रमाण है। आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री के फैसलों से उपभोक्ताओं और हाउसिंग बोर्ड को मिली राहत का उल्लेख किया।

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि आगामी चरण में सभी विधानसभा क्षेत्रों में आवासीय परियोजनाएं लॉन्च की जाएंगी। बीटीआई ग्राउंड में यह राज्य स्तरीय आवास मेला 25 नवंबर तक चलेगा, जहां पहले दिन ही लोगों का भारी जमावड़ा देखने को मिला और रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Exit mobile version