मुख्यमंत्री साय ने कनकबीरा में चौपाल लगाकर सुशासन तिहार के कार्यों की दी जानकारी, मौसम खराब होने से सड़क मार्ग से रायगढ़ हुए रवाना

सारंगगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा में सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने औचक दौरा किया और सुशासन तिहार के अंतर्गत चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर कनकबीरा में उतरा, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से रायगढ़ रवाना हुए।

मुख्यमंत्री ने प्री-मैट्रिक छात्रावास परिसर के पास गुलमोहर पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे क्षेत्रवासियों से मिल पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड है, जिसमें योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं और महतारी वंदन योजना से 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिला है।

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति बोरा 5500 रुपये देने का निर्णय लिया है और मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को पुनः प्रारंभ कर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जा रहा है। अटल डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत से गांवों में बैंक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। फिलहाल यह सेवा 1460 पंचायतों में शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने जमीन के नामांतरण की प्रक्रिया को सरल करने और पीएससी घोटाले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जानकारी भी दी।

उन्होंने ग्रामीणों को धान के अलावा अन्य लाभकारी फसलें लेने की सलाह दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नरगीखोल नाला पर पुलिया, कन्या छात्रावास, पंचायत भवन और मंगल भवन की घोषणा की। उन्होंने पूर्व विधायक शमशेर सिंह को सम्मानपूर्वक पास बिठाया और 85 वर्षीय भागीरथी साहू को अपना साफा पहनाकर सम्मानित किया। चौपाल के बाद मुख्यमंत्री ने दुर्गा मंदिर में दर्शन किए और फिर सड़क मार्ग से रायगढ़ रवाना हो गए।

Exit mobile version