रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्तरीय साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल लेन-देन ने जीवन को सरल बनाया है, लेकिन साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी तेजी से बढ़ी हैं। थोड़ी सी सतर्कता बरतकर लोग ऐसी धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अभियान के अंतर्गत ऑडियो-वीडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक के माध्यम से आमजन को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। प्रदेश में 29 साइबर ठगी हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां यह रथ विशेष रूप से जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बैंक खाते की जानकारी, पासवर्ड और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।
उन्होंने चेतावनी दी कि साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। इसलिए जागरूक रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। भारतीय स्टेट बैंक ने “हर भारतीय का बैंकर” होने के नाते यह राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है, जो 15 अगस्त से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान यह रथ प्रदेश के सभी 33 जिलों में पहुंचेगा और नाचा दल व नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को ठगी से बचने के उपाय बताएगा। इस अवसर पर SBI के डीजीएम राकेश सिन्हा, एजीएम दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैंक ने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई जा सकती हैं।