नारायणपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ओरछा विकासखंड के बासिंग सुरक्षा कैंप में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने आए हैं। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त जन शिकायतों और मांगों के त्वरित समाधान के लिए विभागों ने मौके पर ही कार्यवाही की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अबूझमाड़ क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है, लेकिन नक्सलवाद के कारण विकास बाधित रहा। अब सुरक्षा बलों के साहस और केंद्र सरकार के सहयोग से हालात बेहतर हो रहे हैं और यह क्षेत्र विकास के रास्ते पर है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 1.04 करोड़ रुपये की लागत से पुलिया, खेल मैदान, आश्रम मरम्मत, आंगनबाड़ी भवन, सीसी सड़क और नवीन घोटूल निर्माण की स्वीकृति दी। प्रधानमंत्री आवास योजना, नोनी सशक्तिकरण योजना और महतारी जतन योजना के लाभार्थियों को चेक, चाबी और सामग्री वितरित की गई।
मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप का ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया। साथ ही उन्होंने जवानों को 50 बाइक गश्त दल के रूप में रवाना किया। मुख्यमंत्री ने ओरछा में 8.01 करोड़ की लागत से 250 सीटर बालक छात्रावास भवन, जल आपूर्ति और विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया।