जांजगीर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जांजगीर जिले में स्थित आकांक्षा आवासीय विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जेईई, पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने छात्रों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि यह केवल नौकरी पाने का जरिया नहीं बल्कि जीवन को सफल बनाने का मार्ग है। उन्होंने छात्रों को उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग करने की सलाह दी और कोचिंग की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री से मिलकर काफी उत्साहित नजर आए। बलौदा की छात्रा रिया विश्वकर्मा ने बताया कि वह किसान की बेटी हैं और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद आकांक्षा विद्यालय के जरिए इंजीनियर बनने का सपना देख रही हैं। वहीं, खेवड़ा गांव के लोकेश्वर ने बताया कि उन्होंने 2018 में यहां कोचिंग लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और अब उन्हें एक कंपनी में 7 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब बच्चों के लिए दिल्ली में UPSC कोचिंग हेतु छात्रावास में सीटें बढ़ाई गई हैं और हर जिले में नालंदा परिसर की स्थापना की जा रही है। आकांक्षा विद्यालय में अब तक 90 से अधिक बच्चे जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने रात्रि भोज भी छात्रों के साथ किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।