रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बिलासपुर के कोनी क्षेत्र में निर्मित नवीन संभागायुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह आधुनिक भवन अरपा नदी के तट पर करीब ढाई एकड़ भूमि में बनाया गया है। नई संरचना से संभागीय प्रशासन को मजबूती मिलेगी और आम नागरिकों को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
भवन में बेसमेंट, भूतल और प्रथम तल शामिल हैं, जिनमें प्रत्येक का क्षेत्रफल 1620 वर्गमीटर है। भूतल में 10 कक्ष और एक बड़ा हॉल बनाया गया है, जबकि प्रथम तल में 12 कक्ष, एक हॉल और पृथक प्रसाधन कक्षों की व्यवस्था की गई है। इसमें संभागायुक्त और अपर आयुक्त के कक्ष, न्यायालय कक्ष, बैठक कक्ष, उपायुक्त (राजस्व व विकास), लेखा अधिकारी के कार्यालय सहित स्टाफ रूम भी शामिल हैं। अधिवक्ताओं और पक्षकारों की सुविधा के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। नया भवन प्रशासनिक दक्षता व जनसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
