छत्तीसगढ़ में मिल सकता है 500 रुपए में सिलेंडर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कह दी बड़ी बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ की आम जनता को 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसको लेकर संकेत दे दिया है. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान में किया गया है, कुछ तो घोषणा के लिये रखना पड़ेगा. घोषणा समिति में सब आएगा. इससे साफ़ जाहिर है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जब दोबारा कांग्रेस की सरकार आएगी तो जनता को 500 रुपए में सिलेंडर मिल सकता है.

सीएम भूपेश बघेल ने अपने गुरुओं को किया याद

गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राजनीतिक गुरु के बारे में कहा कि मेरे राजनीति गुरु वासुदेव चंद्राकर जी थे, वो बड़े कद्दावर नेता थे. उसके बाद चंदूलाल चंद्राकर जी रहे. बाद में दिग्विजय सिंह का सानिध्य मिला. आम कार्यकर्ता से ही अब सीखने को मिलता है.

Exit mobile version