छत्तीसगढ़ के टोमन कुमार ने रचा इतिहास, वर्ल्ड पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में चुने गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पैरा तीरंदाज टोमन कुमार ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने वर्ल्ड पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह टूर्नामेंट जून में चीन में आयोजित होगा।

टोमन ने दिल्ली में हुए सिलेक्शन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन राउंड में 867 अंक बनाए और टॉप-2 में अपनी जगह बनाई। उनके इस प्रदर्शन की हर तरफ सराहना हो रही है।

छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के महासचिव आयुष मुरारका ने बताया कि टोमन प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।

टोमन 27 मई को चीन रवाना होंगे। हालांकि, अभी तक उनका पासपोर्ट नहीं बना है। संघ ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि पासपोर्ट को जल्द से जल्द तैयार किया जाए ताकि खिलाड़ी को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। टोमन की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

Exit mobile version