मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन किया समाप्त

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार 16 अप्रैल को राजधानी रायपुर स्थित बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संजय श्रीवास्तव को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। 

सीएम साय ने  अपने संबोधन में कहा, “श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रयासों से बना छत्तीसगढ़ आज गर्व के साथ देश के सामने एक उदाहरण बनकर खड़ा है। 2003 में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) विकसित की गई, वह आज पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है।” उन्होंने कहा कि यह कॉर्पोरेशन प्रदेश की 75 प्रतिशत जनता से जुड़ा हुआ है और राशन दुकान से लेकर वेयरहाउस तक की मॉनिटरिंग इसकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने  संजय श्रीवास्तव की प्रशासनिक योग्यता और अनुभव की सराहना करते हुए कहा कि वे रायपुर नगर निगम में सभापति और रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में कॉर्पोरेशन नई ऊंचाइयों को छुएगा।

कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और नवनियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री  केदार कश्यप, श्रम मंत्री  लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े समेत कई विधायक, महापौर, बोर्ड अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधानसभा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह कॉर्पोरेशन सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु है। “सभी हितग्राहियों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचाना इस संगठन की सबसे बड़ी सफलता है।”

विश्वास, सेवा और पारदर्शिता की दिशा में आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पीडीएस के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों तक खाद्यान्न की पहुंच को सुलभ और पारदर्शी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को समय पर और उचित मात्रा में खाद्यान्न मिले, ताकि कोई भी भूखा न सोए। इस समारोह ने छत्तीसगढ़ की मजबूत और जवाबदेह जनकल्याणकारी व्यवस्थाओं की दिशा में सरकार के संकल्प को और मजबूत किया।

Exit mobile version