रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आम जनता तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास परिसर से 151 नए स्वास्थ्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वाहनों की मदद से बस्तर और सरगुजा जैसे दूरदराज क्षेत्रों में भी समय पर इलाज मिल सकेगा। यह कदम “स्वस्थ छत्तीसगढ़” की दिशा में एक नई शुरुआत है।
उन्होंने बताया कि पुराने, खराब हो चुके वाहनों की जगह अब अत्याधुनिक वाहन शामिल किए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य शिविरों की निगरानी, आपातकालीन सेवाओं और नियमित निरीक्षण में सुधार होगा।
उन्होंने बताया कि पुराने, खराब हो चुके वाहनों की जगह अब अत्याधुनिक वाहन शामिल किए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य शिविरों की निगरानी, आपातकालीन सेवाओं और नियमित निरीक्षण में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि जल्द ही 851 नई एंबुलेंस भी प्रदेश को मिलने वाली हैं। इनमें 108 आपातकालीन सेवा, मोबाइल मेडिकल यूनिट और शव वाहनों की सेवाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री “जन मन योजना” के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 30 विशेष एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।