KBC में छत्तीसगढ़ के पर्यावरण योद्धा रोमशंकर यादव को मिला ‘फोर्स फॉर गुड हीरोस’ सम्मान

मुंबई/रायपुर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर छत्तीसगढ़ के पर्यावरण कार्यकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार रोमशंकर यादव को ‘फोर्स फॉर गुड हीरोस’ सम्मान से नवाजा। आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा चुने गए देशभर के 10 पर्यावरण नायकों में यादव भी शामिल रहे। पिछले 27 वर्षों से वे पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने यादव की पहल जन्मदिन और मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण करने की मुहिम की सराहना की और स्वयं भी अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करने की घोषणा की। यादव ने बताया कि वे बचपन से ही पेड़ों से जुड़ाव महसूस करते थे, लेकिन पत्रकारिता के दौरान पर्यावरणीय मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते-करते वे एक पर्यावरण कार्यकर्ता बन गए।

उन्होंने मरौदा डेम क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का विरोध करते हुए युवाओं के साथ “हितवा संगवारी” संगठन बनाया। उनकी इस मुहिम से अब तक लगभग साढ़े आठ लाख पेड़ संरक्षित किए जा चुके हैं, जिनमें से दो लाख नए लगाए गए हैं।

यादव ने बताया कि उनकी प्रेरणा स्वर्गीय गैंदलाल देशमुख से मिली, जिन्होंने अकेले पांच एकड़ बंजर जमीन को जंगल में बदला था। उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ लगाना सबसे निःस्वार्थ पूजा है, क्योंकि यह सबको ऑक्सीजन देता है—चाहे मित्र हो या शत्रु।

अमिताभ बच्चन ने उनकी खारून नदी किनारे 250 किमी पदयात्रा और पर्यावरण जागरूकता की मुहिम की भी प्रशंसा की। केबीसी मंच से यादव ने जनता और सरकार दोनों से अपील की कि मांगलिक अवसरों पर पौधे रोपें और फलदार प्रजातियों को प्राथमिकता दें, ताकि हरियाली के साथ आमदनी भी बढ़े।

Exit mobile version