रायपुर। भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। सर्वे में शामिल राज्य के 169 शहरों में से 115 शहरों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
देशभर के 4,566 शहरों में से टॉप-100 में छत्तीसगढ़ के 25 शहर शामिल हुए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या केवल 16 थी। गारबेज-फ्री सिटी स्टार रेटिंग में भी राज्य ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार 62 नगरीय निकायों ने अपना दर्जा बढ़ाया है। रायपुर को सेवन स्टार रेटिंग मिली है, जो कि सर्वोच्च सम्मान है। राज्य में सिंगल, थ्री और फाइव स्टार दर्जा प्राप्त शहरों की संख्या 71 से बढ़कर 114 हो गई है।
बिलासपुर, कोरबा और भिलाई नगर को वाटर प्लस श्रेणी में स्थान मिला है। वहीं 163 नगरीय निकायों को ओडीएफ प्लस प्लस दर्जा प्राप्त हुआ है। सर्वे में सिमगा ने 649वीं रैंक से छलांग लगाकर 95वीं, जशपुर 637 से 91, और रायपुर ने 12वीं से बढ़कर 4वीं रैंक हासिल की है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि को जनसहभागिता और स्थानीय निकायों की मेहनत का परिणाम बताया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि राज्य सरकार ने शहरी विकास के लिए 7,400 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था, जिससे यह सुधार संभव हो पाया है।