छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मिशन में निभाएगा अग्रणी भूमिका – सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजधानी स्थित निवास कार्यालय में “मेक-इन-सिलिकॉन: राष्ट्रीय सिंपोजियम ऑन एनेबलिंग इंडिजिनस सेमीकंडक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर” के पोस्टर और आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मिशन में अग्रणी भूमिका निभाएगा और राज्य के युवा तकनीकी नवाचार के माध्यम से देश की आर्थिक और डिजिटल शक्ति को नई दिशा देंगे।

यह संगोष्ठी 7-8 नवम्बर 2025 को ट्रिपल आईटी-नया रायपुर में आयोजित होगी। निदेशक प्रो. ओमप्रकाश व्यास ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इसमें देशभर के विशेषज्ञ, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, शिक्षाविद और नीति-निर्माता शामिल होंगे। उद्देश्य है – भारत की घरेलू सेमीकंडक्टर अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए ठोस रणनीति तैयार करना।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सेमीकंडक्टर तकनीक आज के डिजिटल युग की रीढ़ है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह क्षेत्र निर्णायक साबित होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक संस्थान, उद्योग और स्टार्टअप मिलकर इस दिशा में काम करेंगे। उनके अनुसार, स्वदेशी अधोसंरचना के बिना भारत वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे नहीं बढ़ सकता।

उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन भारत सरकार के “सेमीकंडक्टर इंडिया मिशन” और छत्तीसगढ़ सरकार की तकनीकी आत्मनिर्भरता की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से प्रदेश के युवाओं को शोध, नवाचार और उद्योग जगत से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर संयोजक डॉ. मनोज मजूमदार, डॉ. दीपिका गुप्ता और आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद थे।

Exit mobile version