छत्तीसगढ़ को मिलेगा पहला प्लास्टिक पार्क, अक्टूबर तक होगा पूरा निर्माण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने जा रहा है। प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क रायपुर के उरला में बन रहा है, जिसकी लागत 39 करोड़ रुपए है। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इसे 30 अक्टूबर 2025 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पार्क प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और युवाओं के लिए रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएगा।

बैठक में मंत्री ने जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, नवा रायपुर और बस्तर में नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया शुरू करने पर जोर दिया। वहीं, कोरबा में प्रस्तावित एल्युमिनियम पार्क के लिए जमीन हस्तांतरण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरों से राज्य में औद्योगिक निवेश के नए अवसर बढ़े हैं और छत्तीसगढ़ निवेशकों का पसंदीदा राज्य बन रहा है।

मंत्री ने अधिकारियों को निवेश प्रस्तावों को गति देने, भू-आवंटन आवेदनों की समयसीमा में कार्रवाई करने और फ्री-होल्ड मामलों की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए पैसों के लेनदेन जैसी अनियमितताओं पर निलंबन की चेतावनी दी।

बैठक में बताया गया कि अब तक 6.65 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। नई औद्योगिक नीति 2024–2030 से प्रदेश में बेहतर निवेश माहौल बना है। मंत्री ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम से उद्योग लगाने की प्रक्रिया आसान हुई है। बैठक में उद्योग विभाग के संचालक प्रभात मलिक, सीएसआईडीसी प्रबंध संचालक विश्वेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version