Chhattisgarh: हम किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार को बहस के लिए करते रहे आमंत्रित…मगर लागू करने पर अड़ी रही, कोरबा सांसद ने रैली के दौरान कही ये बात

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव की अगुवाई में आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में विशाल किसान अधिकार पदयात्रा निकाली गयी। मरवाही विधानसभा के मझगंवा से आज जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले किसानों और कांग्रेस नेताओं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आज पदयात्रा निकाली गयी। जोकि गौरेला के सेमरा गांव में सभा के रूप में तब्दील होकर समाप्त हुई।

(Chhattisgarh) रैली में मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने पूरे रास्ते भर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार दिया।

(Chhattisgarh) वहीं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि हम संसद में केंद्र सरकार को पूर बजट सत्र में किसानों के हित में बहस करने करने के लिये आमंत्रित करते रहे पर केंद्र सरकार बचती रही और किसानों के खिलाफ लाये गये बिल को लागू करने में अड़ी हुयी है।

Exit mobile version