छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: स्कूल चले हम, आज से शुरू हुई छठवीं, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं, बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना की स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई है. जिसके बाद सरकार ने छठवीं, सातवीं, नवमीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं आज से लगेगी. जिन जिलों में 1 प्रतिशत से कम कोरोना के मामले हैं, वहां कक्षाएं संचालित होगी. एक दिन का गेप देकर छात्रों को कक्षाओं में बुलाया जाएगा. स्कूल में छात्रों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है.
बता दें कि (Chhattisgarh) दूसरी लहर आने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था. लंबे अंतराल बाद स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर हैं. वहीं जारी आदेश के मुताबिक 50 प्रतिशत छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा.
बता दें कि (Chhattisgarh) शिक्षा सचिव एवं लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने बुधवार को स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी किया था.